सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी छोटी ‘कार्बन कॉपी’ की दिखाई झलक

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। ‘गली बॉय’ और ‘बंटी और बबली 2’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर एक्‍टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी “कार्बन कॉपी” की एक झलक शेयर की है, जिसमें एक बच्चा उनकी तरह कपड़े पहने हुए है और उनकी नकल करने की कोशिश कर रहा है।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए सिद्धांत ने लिखा, “छोटा कार्बन कॉपी।”

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने प्रभावशाली अभिनय कौशल और आकर्षक व्यक्तित्व के साथ तेजी से प्रसिद्धि प्राप्त की है। एक मध्यम वर्ग के लड़के से बॉलीवुड के सबसे होनहार सितारों में से एक बनने का उनका सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

बहुप्रतीक्षित ‘युधरा’ सहित कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स के साथ, सिद्धांत अपनी प्रतिभा से दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।

सिद्धांत हाल ही में लद्दाख में छुट्टियां मना रहे थे। उन्‍होंने अपनी यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की थी।

बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम हाल ही में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ जोड़ा गया है, क्योंकि उन्हें डिनर डेट पर एक साथ देखा गया है।

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी हालिया पोस्‍ट में एक बार फिर अपने फैंस के प्रति अपना प्‍यार दिखाते हुए अपने प्यारे छोटे प्रशंसक का एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है। उनके प्रशंसक अपने पसंदीदा स्टार के जीवन में इस तरह की दिल को छू लेने वाली बातचीत और झलकियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

फेमस एक्‍टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्‍म ‘गली बॉय’ में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें उन्‍होंने एक रैपर का किरदार निभाया है। वह इसमें ‘एमसीशेर’ की भूमिका निभा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किया। उसके बाद उन्होंने रोमांटिक ड्रामा गहराइयां (2022) और खो गए हम कहां (2023) में काम किया।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम