अपनी मां के बर्थडे पर रकुल प्रीत ने शेयर किया वीडियो, कहा- आप खुशियों की हकदार हैं

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। तेलुगु, तमिल और बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आज अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया।

रकुल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी मां के साथ वीडियो शेयर किया और प्रेरणा और साथ देने के लिए उनका धन्यवाद किया।

उन्होंने लिखा: “मेरे लाइफ की सबसे इनक्रेडिबल वूमन, मेरी स्ट्रेंथ पिलर, मेरा लव सोर्स और मेरी गाइड… आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मां, आपके अटूट प्यार, सैक्रिफाइस ने मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। आपका दिन प्यार और खुशियों से भरा हो, जिसकी आप हकदार हैं। माय इंस्पिरेशन और माय एवरीथिंग… आपको थैंक्यू… जन्मदिन मुबारक हो मां..”

वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनके पास ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ और ‘इंडियन 2’ पाइपलाइन में हैं।

एक्ट्रेस के करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने साल 2009 में फिल्म ‘गिल्ली’ से कन्नड़ इंडस्ट्री में पहली बार कदम रखा और दिव्या खोसला कुमार की ‘यारियां’ में सलोनी का रोल निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया।

वह हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘बू’ में भी नजर आई। इस फिल्म को एएल विजय ने लिखा और निर्देशित किया। फिल्म में विश्वक सेन, निवेथा पेथुराज, मंजिमा मोहन, मेघा आकाश और रेबा मोनिका जॉन लीड रोल में हैं।

इसके अलावा, वह ‘थैंक गॉड’, ‘डॉक्टर जी’, ‘कट्टपुतली’, ‘रनवे 34’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘छतरीवाली’ और ‘सरदार का ग्रैंडसन’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रकुल ने 21 फरवरी को गोवा में एक्टर व फिल्म मेकर जैकी भगनानी से शादी की।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी