Greater Noida West की इस नामचीन सोसायटी की 19वीं मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर गिरा प्लास्टर, 2 लोग घायल, बड़ा हादसा होने से बचा

Greater Noida west (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) से एक बड़ी और डरावनी खबर आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी वेगा सोसायटी के 19वीं मंजिल से प्लास्टर (Plaster) का टुकड़ा सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गिरा है। इससे 18वीं मंजिल के बालकनी में खड़े दंपत्ति चोटिल हो गए हैं। हालांकि, नीचे ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor) पर उस समय किसी के नहीं होने से बड़ा हादसा होते होते बच गया है। घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब काफी लोग मॉर्निंग वाक पर निकले थे।

अभी भी लटक रहा है प्लास्टर

गैलेक्सी वेगा सोसायटी सी टावर के फ्लैट संख्या 1801 में रहने वाली कंचन काबरा ने बताया कि सुबह वह अपने पति राकेश काबरा के साथ बालकनी में खड़ी थीं, अचानक से 1901 से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा उन दोनों के हाथ पर गिरा। दोनों के हाथ में चोट लगी है। इस घटना के बाद कंचन काबरा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे बालकनी में प्लास्टर गिरने से मलबा बिखरा पड़ा है। कंचन काबरा ने कहा कि अभी भी 1901 फ्लैट से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा लटका हुआ है जो कभी भी गिर सकता है। आपको बता दें कि नोए़डा और ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सोसायटियों मेंं आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है। बिल्डरों द्वारा घटिया सामग्री के इस्तेमाल और खराबर रखरखाव की वजह से लोग लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी जान जोखिम मेंं रखकर रहने को मजबूर हैं।