रांची, 24 जुलाई (आईएएनएस)। रांची की गांधीनगर कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने इंटर स्कूल इवेंट में बेहतर परफॉर्म नहीं करने पर 13 बच्चों को रॉड और बेल्ट से बेरहमीपूर्वक पिटाई की है। इनमें से कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। बुधवार को इन बच्चों के माता-पिता ने रांची के गोंदा थाने में लिखित शिकायत दी है।
बच्चों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल के सामने हंगामा भी किया। बच्चों की पिटाई करने वाले टीचर का नाम आयुष कुमार सिन्हा है। थाने में दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, स्कूल के बच्चों की स्पोर्ट्स टीम 22 जुलाई को बोकारो में डीएवी के इंटर स्कूल स्पोर्ट्स में भाग लेने गई थी। इवेंट में बच्चों का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा।
टीम जब बोकारो से रांची लौटी तो रात में स्पोर्ट्स टीचर आयुष ने बच्चों को स्कूल के कमरे में बंद कर बेल्ट और जंग लगे रॉड से पीटा। पिटाई करने के पहले उसने सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक दिया था। जिन बच्चों की पिटाई की गई है, उनकी उम्र 10 से 13 साल के बीच है। टीचर ने बच्चों को धमकी दी कि अगर पिटाई की बात किसी को बताई तो उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया जाएगा।
घर पहुंचकर बच्चों ने पैरेंट्स को इसकी जानकारी दी। अभिभावकों का कहना है कि टीचर ने पहले भी कई छात्रों की पिटाई की थी। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों और परिजनों की शिकायत की जांच की जा रही है और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। आरोपी शिक्षक फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम