शी चिनफिंग ने छठे चीन-रूस ऊर्जा व्यापार मंच को बधाई पत्र भेजा

बीजिंग, 24 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने छठे चीन-रूस ऊर्जा व्यापार मंच को बधाई पत्र भेजा। इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल चीन और रूस के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। दोनों पक्षों के समान प्रयास से नये युग में चीन-रूस व्यापक रणनीतिक साझेदारी का विकास कायम रहा। ऊर्जा में दोनों देशों के बीच सहयोग परिपक्व, स्थिर और मजबूत बना। इससे दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ पहुंचा।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि नई ऐतिहासिक शुरुआत पर खड़े होकर चीन रूस के साथ ऊर्जा में आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाने के साथ ऊर्जा की औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता सुनिश्चित करना चाहता है, ताकि वैश्विक ऊर्जा उद्योग के मजबूत, हरित और स्वस्थ विकास में योगदान दिया जा सके।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी छठे चीन-रूस ऊर्जा व्यापार मंच को बधाई पत्र भेजा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/