सुरभि चंदना ने करण को खिलाया ‘वड़ा पाव’ , फिर बोलीं – ‘डिजर्व करता है मेरा पति’

मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही है। वह अपनी लाइफ के हर एक अपडेट फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती। इस कड़ी में एक्ट्रेस ने अपने डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की।

एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में एक वीडियो और दो फोटोज शेयर की, जिसमें पति-पत्नी कुछ खाते नजर आ रहे हैं।

पहले वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति को मुंबई के मशहूर स्नैक वड़ा पाव और समोसा पेटीज खिलाती नजर आ रही हैं। करण स्नैक्स का लुत्फ उठा रहे है।

उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “डिजर्व करता है मेरा पति।”

स्टोरी पर शेयर की गई दूसरी तस्वीर में दोनों नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में डोजा कैट के गाने ‘किस मी मोर’ को टैग किया।

फोटो में करण, सुरभि को किस करते नजर आ रहे है। इस फोटो पर एक्ट्रेस ने लिखा, ”फाइनली अपने पति के साथ डिनर डेट पर गई।”

स्टोरीज की आखिरी फोटो में पिज्जा की तस्वीर शेयर की, जिस पर ऐलापिनो और ब्लैक ऑलिव के साथ भरपूर मात्रा में चीज़ डाली गई है।

सुरभि और करण 2010 से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने 13 साल की डेटिंग के बाद 2 मार्च को शादी की। राजस्थान के जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी की गई थीं। इसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी में सुरभि ने करण के लिए ‘कहानी सुनो’ गाना गाया और इस दौरान परफॉर्म भी किया।

सुरभि ने फिलहाल टीवी से ब्रेक लिया हुआ हैं। उन्हें पिछली बार ‘शेरदिल शेरगिल’ में धीरज धूपर के साथ देखा गया था।

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो सुरभि ने अपने करियर की शुरूआत साल 2009 में मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से की थी। इसमें वह स्वीटी की भूमिका में नजर आईं। उन्हें जी टीवी के सीरियल ‘जमाई राजा’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर सलेक्ट किया गया था, लेकिन बाद में मेकर्स ने निया शर्मा को चुन लिया।

इसके बाद वह स्टार प्लस के शो ‘एक ननद की खुशियों की चाबी… मेरी भाभी’ में काम किया था। वह सुजैन के रोल में थीं। वह जी टीवी के शो ‘कुबूल है’ का हिस्सा रहीं। इसमें उन्होंने हया का किरदार निभाया और यहां से वह दर्शकों के बीच पहचानी जानी लगी, लेकिन लोकप्रियता ‘इश्कबाज’ से मिली। इसमें उन्होंने अनिका ओबेरॉय का किरदार निभाया।

वह टीवी शो ‘संजीवनी’ के नए सीजन में डॉक्टर इशानी अरोरा के किरदार में नजर आई थीं। टीवी शो ‘नागिन’ में उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। वह म्यूजिक वीडियो ‘बेपनाह प्यार’ में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, ‘हुनरबाज’ में उन्होंने एंकर के तौर पर भारती सिंह को रिप्लेस किया।

–आईएएनएस

पीके/केआर