बीजिंग, 23 जुलाई (आईएएनएस)। 33वें ओलंपिक खेलों के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल सोमवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचा। चीनी राष्ट्रीय खेल ब्यूरो के प्रमुख और चीनी प्रतिनिधिमंडल के नेता काओ चीतान के नेतृत्व में 33वें ओलंपिक खेलों के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल के अधिकांश सदस्य पेरिस पहुंच चुके हैं। वाटर पोलो टीम के सदस्य शांगहाई से पेरिस जाएंगे।
इससे पहले, टेबल टेनिस टीम, बैडमिंटन टीम, महिला वॉलीबॉल टीम और तैराकी टीम के सदस्यों ने पेरिस पहुंचकर अनुकूलन प्रशिक्षण शुरू किया है। बताया जाता है कि पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए चीनी प्रतिनिधिमंडल की स्थापना 13 जुलाई को हुई। 405 खिलाड़ी 30 प्रमुख श्रेणियों के 42 उप-श्रेणियों के 236 इवेंटों की प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/