नीट मामले में ‘सुप्रीम’ सुनवाई, कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों से मांगी राय

नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। नीट-यूजी 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी।

सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद वकील धीरज सिंह ने आईएएनएस को बताया कि सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पूरे दिन नीट मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट की कार्यवाही समाप्त हो गई। याचिकाकर्ताओं की बहस पूरी मान ली गई है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में अब मंगलवार को सुनवाई होगी। एक फिजिक्स का प्रश्न था, जिसमें उन बच्चों को नंबर दे दिया गया, जिन बच्चों ने क्वेश्चन अटेम्प्ट किया था, क्योंकि वह क्वेश्चन गलत हो गया था। इस मामले पर भी सुनवाई हुई है, एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट भी कोर्ट के सामने रखी गई है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी-दिल्ली के निदेशक को एक प्रश्न को लेकर नीट-यूजी 2024 के लिए तीन विशेषज्ञों की टीम गठित करने और सही उत्तरों पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

नीट में शामिल छात्र हर्ष दुबे ने बताया कि नीट के मामले पर सुनवाई हुई, लेकिन फैसला नहीं आया। कोर्ट में दिनभर बहस हुई और फिर मंगलवार का समय दिया गया है। हम लोग री-नीट की मांग कर रहे हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/एबीएम