पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नेमप्लेट लगाने के फैसले पर रोक लगा दी है। इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने आईएएनएस के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करना चाहिए।
देश के सर्वोच्च न्यायालय ने कांवड़ रूट पर दुकानों में नेमप्लेट लगाने के फैसले पर अंतरिम रोक लगाते हुए कहा कि दुकानदारों को पहचान बताने की कोई जरूरत नहीं है। इस पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, हिंदुस्तान का संविधान कहता है, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ऐसा संविधान दिया है, जिससे किसी की आस्था को चोट नहीं पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया है, उसका हम सबको सम्मान करना चाहिए।
बिहार सरकार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर केंद्र सरकार ने कहा कि राज्य के विशेष पैकेज दे सकते हैं, लेकिन विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सकते। इस पर जेडीयू नेता ने कहा, नीतीश कुमार का काम करने का तरीका आप जानते हैं, जो फैसला लेते हैं बिहार के हित के लिए लेते हैं। उनका फैसला बिहार के अवाम के लिए होता है। अभी बिहार को विशेष पैकेज मिल रहा है, आने वाले दिन में विशेष दर्जा भी मिलेगा। हमें भरोसा है केंद्र सरकार भी इस पर जरूर सोचेगी ।
एनडीए का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ जाने के सवाल पर जेडीयू नेता जमां खान ने कहा कि बिहार को हमने संभाला, राज्य ने हर क्षेत्र में विकास किया और सौहार्द बनाकर चले। वो लोग अपना कार्यकाल याद करें। उस समय के लोग आरजेडी का कार्यकाल याद कर सिसक जाएंगे। लेकिन यह नीतीश कुमार का शासन है, इसमें काम और विकास होता है। पूरी एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है।
–आईएएनएस
एससीएच/एसकेपी