देहरादून, 22 जुलाई (आईएएनएस)। देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 153 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
सीएम धामी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर एवं शहरी विकास विभाग के अधिशासी अधिकारी कर व राजस्व निरीक्षकों के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीएम ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं और बधाईयां दी।
उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी लोग अपनी लगन और निष्ठा से उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया गतिमान है। इसके अलावा स्वरोजगार के माध्यम से भी युवा शक्ति को सुदृढ़ बनाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा कि जब मैं शहरी विकास की बात करता हूं तो एक बात जरूर कहता हूं कि शहर किसी भी सभ्यता, राज्य और राष्ट्र की समृद्धि के सूचक होते हैं। शहरों को विकास का इंजन भी माना जाता है। हमारी सरकार प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शहरों को अधिक विकसित करने के लिए काम कर रही है। भारत सरकार के सहयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारे यहां शहरों के नवीनीकरण का काम बहुत तेजी से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर शहरी विकास के क्षेत्र में अनेक विकास योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है कि बिना प्रकृति के साथ छेड़छाड़ किए विकास करना। हमें इकोलॉजी को बचाना और इकोनॉमी को बढ़ाना है। दोनों में सामंजस्य स्थापित करके हमें आगे बढ़ना है क्योंकि विकास भी जरूरी है।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम