नूंह ब्रजमंडल यात्रा : पुलिस ने कहा- हम ऐसी मिसाल पेश करना चाहते हैं कि दुनिया देखे

नूंह, 22 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के नूंह में सावन के पहले सोमवार को होने वाली ब्रजमंडल यात्रा के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा मार्ग में शांति सुनिश्चित करने के लिए पूरे जिले में सीआरपीएफ, आरएएफ की कई कंपनियों के साथ हरियाणा पुलिस के कमांडो और जवानों के साथ होमगार्ड जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है।

यात्रा शुरू होने से पहले उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सुरक्षा ब्रीफिंग दी। उन्होंने कहा, “जिले में माहौल शांतिपूर्ण है। लोगों में यात्रा को लेकर उत्साह है। मंदिर परिसर के आसपास काफी भीड़ है। दोनों समुदाय के लोग यात्रा का स्वागत करने के लिए जुटे हुए हैं। सड़क के दोनों तरफ पंडाल लगे हुए हैं। जहां हिंदू-मुस्लिम संगठन, व्यापार संगठन से जुड़े हुए लोग यात्रा का स्वागत करेंगे। पिछली बार जो हिंसा हुई थी, उसको भुलाकर लोग एक नई मुहिम शुरू करना चाहते हैं।“

इसके बाद उन्होंने हिंसा की पुर्नावृत्ति रोकने का संकल्प लेते हुए कहा, “हम एक ऐसी मिसाल पेश करना चाहते हैं कि दुनिया को दिखा सकें कि हम शांतिप्रिय लोग हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पिछली बार जो एक हादसा हुआ था, उसकी दोबारा पुनरावृत्ति न हो।“

वह आगे कहते हैं कि नल्हडेश्वर मंदिर के साथ कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस के रेवासन नाके का उन्होंने दौरा किया।“

उन्होंने आगे कहा, “यह यात्रा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होगी। पिछली बार जो हिंसा हुई थी, उससे सीख लेते हुए इंटरनेट की सेवाएं जिले में पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। कोई शरारती तत्व गड़बड़ ना करे, इसलिए एहतियात के तौर पर इंटरनेट की सेवाएं 24 घंटे बंद करने का फैसला लिया गया। ज्यादा से ज्यादा लोग जलाभिषेक यात्रा में आएं और जलाभिषेक करें। तीनों मंदिरों में जाएं, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।“

आयोजकों पर पूछे गए एक सवाल पर वह कहते हैं कि “आयोजकों ने अपने-अपने तरीके से व्यवस्था की है। जिन्होंने पंडाल लगाए हैं, उन्होंने भी प्रशासन से अनुमति ली है। सावन का पहला सोमवार है। पिछले साल हिंसा हुई थी, लोग उसको भुलाकर मंदिरों में जलाभिषेक करें। जो पहले मनमुटाव था, वह मनमुटाव आज नहीं है। यहां आपसी सौहार्द से सब मिलजुल कर रह रहे हैं। और जलाभिषेक यात्रा में जो श्रद्धालु शामिल होंगे, उनके लिए कोल्ड ड्रिंक, फल, पानी की बोतल, शीतल जीरा पेय पदार्थ सहित तमाम इंतजाम किए गए हैं। चाहे श्रवण कुमार हो और चाहे आस मोहम्मद हो, सब एक टेंट के अंदर बैठकर एकजुटता का संदेश दे रहे हैं।“

इसके अलावा रेवासन, गांधीग्राम, घासेड़ा, पुलिस लाइन, सलम्बा, पलवल टी पॉइंट सहित पूरे मेवात में सड़क की दोनों तरफ स्टॉल लगे हुए हैं। हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग एकजुट होकर बैठे हुए हैं।

–आईएएनएस

पीएसएम/एसकेपी