आतंकवाद पर पाकिस्तान को किसी के ऊपर उंगली उठाने का नैतिक अधिकार नहीं : डॉ. धनंजय कुमार

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि नेतन्याहू एक आतंकवादी हैं। इस पर अब विदेशी मामलों के जानकार डॉ. धनंजय कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है।

डॉ. धनंजय कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इजरायल और गाजा के बीच जो विवाद चला, उसे लेकर पूरी दुनिया चिंतित है, वहां पर शांति होनी चाहिए। लेकिन, जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो पाकिस्तान को पहले अपने अंदर देखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया भर में आतंकवाद का समर्थन कर रखा है, उसके कारण पूरे विश्व में दहशत है। बहुत सारे मासूम लोगों की जान गई है। पाकिस्तान को पहले अपने अंदर झांककर देखना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा स्टैंड लेना चाहिए, जिसमें पाकिस्तान पूरी तरह विफल रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को किसी के ऊपर बोलने से पहले अपने ऊपर ही एनालिसिस करने की आवश्यकता है। पाकिस्तान का पूरा राष्ट्र ही आतंकवाद में लिप्त रहा है। दूसरे पर उंगली उठाने से पहले उन्हें खुद के अंदर झांकना पड़ेगा। उनका खुफिया संगठन आईएसआई एक आतंकवादी संगठन माना जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान ने तमाम आतंकवादियों को अपने यहां शरण दिया। ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के अंदर मारा गया। पाकिस्तान को कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह किसी के ऊपर उंगली उठाए।

–आईएएनएस

पीएसके/एबीएम