पहला संस्कार और सबसे पहली शिक्षा देने का काम मां करती हैं : सीएम धामी

देहरादून, 21 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपनी मां के साथ गंगोत्री विहार में पौधरोपण किया।

‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधरोपण कार्यक्रम में देहरादून स्थित गंगोत्री विहार में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पहली संस्कार-शिक्षा मां के द्वारा होती है। इसलिए, ‘एक पेड़ मां के नाम’ का कार्यक्रम रखा गया और हरेला पर्व से ही इसकी शुरुआत की गई थी। यह कार्यक्रम रक्षाबंधन के दिन तक चलेगा।

सीएम धामी ने आगे कहा, ”आज बड़ा शुभ दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से पूरे देश में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का पौधरोपण अभियान चल रहा है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे पहला संस्कार और सबसे पहली शिक्षा देने का काम मां करती हैं। मैंने आज मां के साथ एक पौधरोपण किया।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ”पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से हम देश के ऐसे भू भाग में रहते हैं, ऐसे राज्य के राज्यवासी हैं, जो पूरे देश और दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का मंत्र देने में दिशा दिखाने का काम करता है। जो राज्य विकास के मामले में आगे बढ़ रहे हैं, उसका नीति आयोग का सूचकांक इंडिकेटर जारी हुआ है। उस इंडिकेटर में हमारा राज्य उत्तराखंड देश के पहले राज्य की श्रेणी में आ गया है। हम विकास भी कर रहे हैं और विकास के साथ पर्यावरण का भी पूरा ध्यान कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम