हैदराबाद, 21 जुलाई (आईएएनएस)। सिकंदराबाद के बोवेनपल्ली इलाके में रविवार को एक ऑटो चालक ने अपनी पत्नी और 10 महीने की बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला तथा उसकी बेटी का शव बरामद किया। पुलिस के अनुसार, गणेश ने अपनी पत्नी स्वप्ना और बेटी नक्षत्र की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने सुचित्रा में चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि गणेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसलिए उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।
गणेश के पड़ोसियों के अनुसार, वह एक ऑटो रिक्शा चालक था और परिवार कुछ साल पहले महाराष्ट्र से आया था।
बोवेनपल्ली थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
–आईएएनएस
एफजेड/एकेजे