गुरु पूर्णिमा पर अंकिता लोखंडे ने लिखा इमोशनल नोट, मां को मानती हैं पहली गुरु

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने रविवार को अपनी मां को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर गुरु पूर्णिमा मनाई। अंकिता ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। वह ‘बिग बॉस 17’ में भी दिखी थीं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां वंदना लोखंडे के साथ एक फोटो शेयर की। इसमें दोनों मां-बेटी साड़ी पहने हुए हैं। अंकिता ने लाल और उनकी मां ने बेज रंग की साड़ी पहनी है। फोटो में देखा जा सकता है दोनों ने काफी गहने भी पहन रखे हैं।

अंकिता ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “आई, यह वाकई बहुत स्पेशल लगता है। मुझे याद आता है कि मुश्किल समय में आपने मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कितनी त्याग और चुनौतियों का सामना किया। जिस तरह से आपने मेरा मार्गदर्शन किया, उसने मुझे हमेशा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बनाया है। इस गुरु पूर्णिमा पर मेरे मन में अपने पहले गुरु के लिए अपार प्रेम है, जिन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “एक ही समय में सबसे अच्छी आई और गुरु होने के लिए मैं दिल से आभारी हूं। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।”

अंकिता हाल ही में रणदीप हुड्डा स्टारर बायोपिक ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने वी.डी. सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

–आईएएनएस

एफजेड/एकेजे