जेनेलिया देशमुख ने अनूठे अंदाज में अपने जिम ट्रेनर को कहा हैप्पी बर्थडे

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रविवार को उन्होंने अपने ट्रेनर डैन माइल्स को जन्मदिन की बधाई खास अंदाज में दी।

जेनेलिया देशमुख ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में जिम वर्कआउट और वजन घटाने के सफर को दर्शाती थ्रोबैक वीडियो पोस्ट की।

थ्रोबैक वीडियो में जेनेलिया ने दिखाया कि ट्रेनिंग के पहले हफ्ते में उनका वजन 59.4 किलोग्राम था, जो दूसरे हफ्ते में घटकर 58.2 और तीसरे हफ्ते में 57.2 किलोग्राम रह गया।

वीडियो के कैप्शन में जेनेलिया देशमुख ने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं डैन माइल्स। फिटनेस को मेरे लिए इतना महत्वपूर्ण बनाने वाले व्यक्ति होने के लिए आपका धन्यवाद। आशा है कि आपका दिन बेहद खास होगा।”

जेनेलिया और उनके एक्टर पति रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दिन प्रति दिन का अपडेट और हंसी मजाक से भरे रील्स फैंस के बीच काफी पॉपुलर है।

हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने गाल पर अपना हाथ रखा हुआ था और तीन ‘आर’ वाला मेंहदी टैटू फ्लॉन्ट किया था। टैटू के साथ हार्टबीट लाइन भी थी। जिसका सीधा कनेक्शन पति रितेश देशमुख और दो बेटों रियान और राहिल से है।

जेनेलिया और रितेश देशमुख कई सालों की डेटिंग के बाद 3 फरवरी 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने मराठी परंपराओं के अनुसार हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था फिर अगले दिन एक चर्च में ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी।

–आईएएनएस

एफजेड/केआर