2024 चीन इंटरनेशनल बिग डेटा इंडस्ट्री एक्सपो शुरू

बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के क्वेईचो प्रांत की राजधानी क्वेईयांग में 2024 चाइना इंटरनेशनल बिग डेटा इंडस्ट्री एक्सपो का 28 अगस्त को उद्घाचन हुआ। बिग डेटा एक्सपो में कुल 21 हजार से अधिक मेहमान भाग लेने आए, और 414 घरेलू तथा विदेशी कंपनियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया।

इस बिग डेटा एक्सपो की मेज़बानी पहली बार चीन राष्ट्रीय डेटा ब्यूरो द्वारा की गई है। इस ब्यूरो के निदेशक ल्यू ल्येहोंग ने उद्घाटन समारोह में कहा कि 10 साल के विकास के बाद, चीन इंटरनेशनल बिग डेटा इंडस्ट्री एक्सपो चीन के डेटा क्षेत्र में नवाचार प्रवृत्तियों का नेतृत्व करने, उद्योग की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने और खुले सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण वाहक बन गया है।

बताया गया है कि इस बिग डेटा एक्सपो का प्रदर्शनी क्षेत्र 60,000 वर्ग मीटर है, जिसमें डिजिटल औद्योगीकरण, औद्योगिक डिजिटलीकरण और डेटा मूल्यांकन सहित छह प्रमुख थीम वाली प्रदर्शनियां हैं। एक्सपो में चीनी कंपनियां जैसे हुआवेई, अलीबाबा, टेंसेंट, बैदू और जेडी कॉम शामिल है। इनके अलावा अमेरिका, जर्मनी और कनाडा सहित 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों की 77 विदेशी कंपनियां शामिल हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियों, समाधानों और नवीन अनुप्रयोगों का प्रदर्शन करेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/