पटना, 20 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों को दुकानों पर नेम प्लेट लगाने काे कहा गया है। इस पर पटना के भाजपा नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह फैसला सराहनीय है और बिहार, झारखंड जैसे राज्यों को भी इसे लागू करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों को अपनी नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है। यह मामला आस्था और पवित्रता से जुड़ा हुआ है और इसे बरकरार रखना चाहिए। कांवड़ यात्रा आस्था के साथ पैदल चलकर पूरी की जाती है और भगवान शंकर को जलार्पण किया जाता है।
उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय की बिहार में भी सराहना होनी चाहिए। बिहार और झारखंड सरकार की सरकारों को भी उत्तर प्रदेश सरकार के अनुकरणीय फैसले को अपने यहां भी लागू करना चाहिए। इन राज्यों में भी कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना चाहिए, जिससे कांवड़ यात्रा पर जाने वालों की आस्था और पवित्रता बरकरार रहे। इस निर्णय का कोई विरोध करने वाला नहीं है। जिनकी आस्था सनातन धर्म के साथ जुड़ी है, वे सभी इस निर्णय के समर्थन में हैं। अगर इस तरह का फैसला बिहार और झारखंड की सरकारें करती हैं, तो पूरे देश के लोग इसका समर्थन करेंगे।
–आईएएनएस
एएस/सीबीटी