सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित : रणदीप सुरजेवाला

सोनीपत, 20 जुलाई (आईएएनएस)। ईडी ने शनिवार को यमुनानगर और राज्य के कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया। पंवार की गिरफ्तारी को लेकर राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। पंवार एक समाजसेवी विधायक हैं। उन्होंने सोनीपत में लोगों की सेवा की है। इसी आधार पर कांग्रेस पार्टी के विधायक बने हैं।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पंवार को इस प्रकार से गिरफ्तार करना गलत है। ये भाजपा सरकार की बौखलाहट को दिखाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। इनके पास न बहुमत है न विधायक हैं। ये सरकार आखिरी पायदान पर खड़ी है। भाजपा सरकार सत्ता से जा रही है, तभी वह इस तरह के हथकंडे अपना रही है।

जनवरी में ईडी ने सोनीपत में पंवार और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों, करनाल में भाजपा नेता मनोज वाधवा के आवासों और यमुनानगर जिले में इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के आवासों की तलाशी ली थी। बाद में सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया ।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी