ग्रेटर नोएडा, 19 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक एनआरआई पिता को पारिवारिक अदालत ने आदेश दिया था कि वह अपनी छोटी बच्ची को दोपहर 2:30 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक अपने पास रख सकता है और उसके बाद बच्ची को पत्नी के पास छोड़ना होगा।
एनआरआई पिता जब बच्ची को छोड़ने पत्नी के पास पहुंचा तो थोड़ी देर हो गई, जिसके बाद पत्नी ने सोसाइटी के गेट पर ही उससे हाथापाई शुरू कर दी और सोसाइटी के गार्ड्स ने भी धक्का-मुक्की की। इसके बाद पुलिस ने एनआरआई को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एनसीएम इंडिया काउंसिल फॉर मैन अफेयर्स नामक अकाउंट से अपलोड किया गया है।
बताया जाता है कि एक एनआरआई पिता पारिवारिक अदालत के आदेश पर अपनी बेटी को छोड़ने जब ग्रेटर नोएडा के आईआईटीएस निम्बस एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसायटी की गेट पर पहुंचे तो गेट पर उसकी पत्नी और गार्ड से हाथापाई हो गई। जिसके बाद पुलिस ने एनआरआई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि वीडियो में वो मारपीट करता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
दरअसल, एक एनआरआई पिता को पारिवारिक अदालत से आदेश मिला था कि वह अपनी ऑटिस्टिक बेटी को दोपहर 2.30 बजे ले जाए और रात 8 बजे उसे आईआईटीएल निंबस-एक्सप्रेस पार्क व्यू, ग्रेटर नोएडा के गेट पर वापस छोड़ दे, जहां उसकी अलग हुई पत्नी रहती है। मंगलवार शाम को लड़की सो गई थी। चिंतित पिता ने मां को पहले ही सूचित कर दिया था कि उसे देर हो जाएगी क्योंकि बच्ची सो रही है। लेकिन, पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई और पुलिस ने पिता को धमकी दी कि वे अपहरण का मामला दर्ज करेंगे। घबराए पिता ने सोते हुए बच्ची को गोद में उठा लिया और बच्चे को लौटाने के लिए पहुंच गया।
कोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि बच्चे के सामने किसी भी तरह की बहस, लड़ाई या हाथापाई नहीं होनी चाहिए। जबकि, बच्ची के सामने ही पिता से मारपीट की गई।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम