उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सिग्नेचर ब्रिज धराशायी

रुद्रप्रयाग, 18 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के समीप नरकोटा गांव में ऑल वेदर सड़क पर बन रहा राज्य का पहला सिग्नेचर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि जब ब्रिज का हिस्सा ढहा, तो उस दौरान उसके अगल-बगल मजदूर मौजूद थे। लेकिन, ब्रिज के टूटने की आहट समझते ही वे वहां से भाग गए, इससे वह सुरक्षित बच गए। यह ब्रिज बद्रीनाथ ऑल वेदर सड़क पर बन रहा है। वहीं, पुल के क्षतिग्रस्त होने से आरसीसी कंपनी पर भी कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा में 110 मीटर का सिग्नेचर ब्रिज बनाया जा रहा है। पुल के ऊपरी फ्रेम को तैयार किया जा रहा था। इसी बीच पुल के रुद्रप्रयाग की तरफ का टावर ढह गया। इससे फ्रेम को भी काफी नुकसान हुआ है।

बताया जाता है कि ब्रिज लगभग 70 करोड़ की लागत से बन रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्रिज के निर्माण को लेकर शुरू से ही कई सवाल खड़े होते आए हैं।

इससे पहले जुलाई 2022 में भी ब्रिज की शटरिंग को नुकसान पहुंचा था।

–आईएएनएस

एबीएम/सीबीटी