बिहार: सासाराम में नहर किनारे दो युवकों के शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

सासाराम, 18 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के एक नहर के किनारे से पुलिस ने गुरुवार की सुबह दो युवकों के शव बरामद किए। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस धारुपुर के करियवा नहर पुल के निकट से दो युवकों के शव बरामद किया है। दोनों युवकों की उम्र 25 साल से 30 साल के बीच बताई जा रही है।

विक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुमार संजय ने बताया कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। शव के पास से खोखा भी बरामद किया गया। इस घटना की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए हैं।

हालांकि, अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, शव पर धारदार हथियार से कटे का निशान भी है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है।

कुमार संजय ने बताया कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। मृतकों की पहचान के लिए आसपास के थानों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

–आईएएनएस

एमएनपी/केआर