बगहा की जनता 35 साल से अपने को छला हुआ महसूस कर रही है: महफूज़ आलम

बगहा। अधिवक्ता और 04 बगहा विधानसभा से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के भावी प्रत्याशी महफूज़ आलम ने लालू यावद और नीतीश कुमार के 35 वर्षों के कामकाज पर करारा प्रहार किया है। आलम ने कहा कि बगहा विधानसभा क्षेत्र भ्रमण करने पर क्षेत्र में हुए विकास कार्य का खुलासा हो रहा है। बगहा विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता अपने को छला हुआ महसूस कर रही है।

5 किलो अनाज के नाम पर गुमराह किया जा रहा

आलम ने कहा कि किसान मजदूर, दलित, आदिवासी, मुस्लिम, वंचित शोषित पीड़ित समाज को  5 किलो अनाज के नाम पर गुमराह कर, खाद के लिए लम्बी लम्बी कतारों में खड़ा किया जा रहा है,कोई पूछने वाला नहीं है कि जनता, किसान मजदूर क्यों परेशान हैं। सरकार जनता का वोट लेने के उपरांत अपने लोगों को मलाई खिला रही है और जांच शुरू कर जनता को प्रताड़ित कर रही है। बगहा को राजस्व जिला बनाने के लिए बार बार आश्वासन देकर सम्मानित जनता को गुमराह किया जा रहा है कि विपक्ष ने ज़िला नहीं बनने दिया।

जनता को अनपढ़ रखकर वोट चोरी कर रही सरकार

आलम ने कहा कि बगहा,वाल्मीकीनगर के किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने ज़िला बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।गंडक और मसान नदी के कटाव पीड़ितों और किसान मजदूर के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की व्यवस्था को कमज़ोर कर गरीब लोगों को शिक्षा से सुनियोजित तरीके से दूर किया जा रहा है। जनता को अनपढ़ रखकर उनके वोट की चोरी की जा रही है और मुखे कानून छे बनाया जा रहा है।

सभी सम्मानित जनता को विचार करना होगा और इस बार अपना नया नेतृत्व चुनना होगा जो बिना किसी राग द्वेष या पूर्वाग्रह के सभी के लिए कार्य करे और अपने सम्मानित जनता के सेवक के रूप में उसके हर सुख दुःख में शामिल रहे।