नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त संगठन महासचिव शिव प्रकाश से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में पार्टी के वरिष्ठ नेता से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज, उपलब्धियों और प्रदेश भाजपा संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा हुई।
हालांकि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और शिव प्रकाश के बीच हुई बातचीत को लेकर कोई औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने इसे औपचारिक मुलाकात बताते हुए कहा कि वे इससे ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार रात को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम