नई दिल्ली। ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (एबीजेए) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। योगेश सिंघल के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्रालय पहुंचकर जीएसटी 2.0 जैसे ऐतिहासिक सुधारों के लिए वित्तमंत्री को बधाई दी और देश की जनता पर आर्थिक बोझ कम करने और उनकी बचत बढ़ाने के लिए उनका अभिनंदन किया।
कारोबारी सुगमता के लिए दिए कई सुझाव
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ( कारोबारी सुगमता) के लिये वन नेशन वन टैक्स, विक्रेता दुकानदार द्वारा जीएसटी नहीं जमा कराने पर क्रेता दुकानदार से वसूली रोकने पर विचार, दस हजार रुपये जैसी साइबर फ्रॉड की छोटी रकम से ज्वेलरी खरीदने पर बी टू बी ज्वेलर्स की सात कडियों तक के करोड़ों रुपये फ्रिज करना इत्यादि सुझाव दिये तथा देश के ज्वेलर्स की तरफ से ज्वेलरी पर जीएसटी घटाकर 1 प्रतिशत करने की मांग दोहराई।
प्रतिनिधिमंडल में ये गणमान्य भी रहे शामिल

इस महत्वपूर्ण बैठक में योगेश सिंघल के अलावा शामिल गणमान्य सदस्यों में श्री पवन गुप्ता, श्री शरद अग्रवाल, श्री अरुण चांडक, श्री पवन गर्ग, श्री पंकज रस्तोगी, श्री गोपाल गर्ग, श्री अश्विनी शोकल और श्री सुधीर मित्तल उपस्थित रहे। वित्तमंत्री ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और ज्वेलरी उद्योग की चिंताओं पर सकारात्मक संकेत दिए।