करनाल (हरियाणा), 16 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले 10 साल से हमारी सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे। मैं बाकी दलों से भी अपील भी करता हूं कि शांति प्रिय ढंग से भाईचारे के साथ चुनाव को पूर्ण करें।”
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में अक्टूबर में नई सरकार का गठन होगा और तीसरे कार्यकाल में भाजपा सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
सीएम सैनी ने कहा कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भी भाजपा पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने 10 साल में बहुत काम किए हैं। भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के जनता के हित में काम किये हैं और आगे भी करती रहेगी।”
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने भी चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने का दावा किया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “2014 से हमने में ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ की बात कही थी। हम ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ की बात फिर दोहरा रहे हैं। हमने तीन ‘सी’ (करप्शन, क्राइम और कास्ट पॉलिटिक्स) को समाप्त करने की बात कही थी। भाजपा करप्शन, क्राइम और कास्ट पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर शासन करती है। प्रदेश में तीसरी बार भाजपी की सरकार बनेगी।”
गौरतलब है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे