कार और बाइक के भारत के लोकप्रिय मोटर शो ‘ऑटो एक्सपो’ 2023 की बुधवार से ग्रेटर नोएडा में शुरुआत हुई है। इस अवसर पर सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने इलेक्ट्रिक कनसेप्ट एसयूवी ‘ईवीएक्स’ को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया।
क्या है खास
सुजुकी की कनसेप्ट ईवीएक्स मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी डिजाइन और विकास सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।
कब आएगी बाजार में
सुजुकी के मुताबिक इस कार के लिए आपको तीन साल इंतजार करना पड़ेगा। यहां एक्सपो में वाहन का अनावरण करते हुए सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि कंपनी की योजना इसे 2025 तक बाजार में लाने की है।
कितना होगा दाम
सुजुकी की इस एसयूवी को अभी केवल प्रदर्शित किया गया है। बाजार में आने तक इसमें कई बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, जानकारों का कहना है कि यह बहुत हद तक मौजूदा मॉडल जैसी होगी। जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है। वैसे वाहन क्षेत्र के विशेषज्ञ इसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपये रहने की उम्मीद जता रहे हैं।