जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशौती कस्बे में गुरुवार को चार जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है और बड़ी संख्या में जान और माल का नुकसान हुआ है। इस आपदा में अब तकक 46 लोगों के मौत की खबर है।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चिशौती कस्बे में गुरुवार को चार जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है और बड़ी संख्या में जान और माल का नुकसान हुआ है। इस आपदा में अब तकक 46 लोगों के मौत की खबर है। वहीं 120 से ज्यादा घायल हैं। जबकि 150 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
मौसम बना राहत कार्य में बाधा
मलबे में अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौसम खराब होने से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। इस बीच प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।
हेल्प लाइन नंबर
प्रशासन ने गुलाबगढ़ पद्दर में हेल्प डेस्क/कंट्रोल रूम स्थापित किया है और आवश्यक अधिकारियों के संपर्क नंबर जारी किए हैं। आम लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर संपर्क करें और किसी भी अफवाह से बचें।
जिला कंट्रोल रूम नंबर:
01995-259555
94842-17492
PCR किश्तवाड़:
9906154100