आईटीसी ने ‘देश एक राग 2’ की शुरुआत की

नई दिल्ली। आईटीसी लिमिटेड ने अपने आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी (ITCSRA) के माध्यम से “देश एक राग 2” की शुरुआत की है  जो भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस को समर्पित एक भावपूर्ण संगीतमय श्रद्धांजलि है।

संजीव पुरी ने कही यह बात

आईटीसी लिमिटेड ने अपने आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी (ITCSRA) के माध्यम से “देश एक राग 2” की शुरुआत की है  जो भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस को समर्पित एक भावपूर्ण संगीतमय श्रद्धांजलि है। आईटीसी के चेयरमैन संजीव पूरी के शब्दों में, यह पहल “देश राग पर आधारित” है और “हम सबको एक राष्ट्र के रूप में जोड़ने वाली शाश्वत गरिमा, अटूट भावना और एकता को अभिव्यक्त करती है।”

आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी के गुरुओं और विद्वानों द्वारा सुंदरता से रचित यह संगीतमय प्रस्तुति गुरु-शिष्य परंपरा का उत्सव है, जिसमें गुरु और विद्वान साथ रहते हैं, सीखते हैं, और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का पोषण करते हैं। 

देश एक राग 2 ने रचनात्मक अभिव्यक्ति को एक नया आयाम दिया है शास्त्रीय नृत्य जैसी अन्य कलाओं के साथ सहयोग करके और भारतीय रागों में पश्चिमी वाद्ययंत्रों का सुंदर संगम करके।