नई दिल्ली। आप कारोबारी हैं या शादी-विवाह के लिए सोने की ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली के एक नामी बाजार कूचा महाजनी में यह ऑफर वाई के ज्वेलर्स की तरफ से आया है। ऑफर के तहत 5जी मोबाइल तक देने की पेशकश की जा रही है। खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को प्रगति मैदान से पिकअप सुविधा भी दी जा रही है।
क्या है ऑफर

वाई के ज्वेलर्स ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा ” वाई के ज्वेलर्स 13-14-15 सितंबर 2025 दिन शनिवार,रविवार,सोमवार समय सुबह 10 बजे से रात्री 10 बजे तक कूचा महाजनी में अपनी दुकान पर स्पेशल ऑफर के साथ सादर आमंत्रित करता है”।
कारोबारी करते हैं पितृपक्ष में खरीदारी
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि पितृपक्ष में आम तौर पर ग्राहक सोना-चांदी या कोई नया सामान खरीदना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, इस समय सोने की कीमतें तुलनात्मक रूप से कम होती हैं। वहीं खुदरा ज्वेलर्स इस मौके को सोने की सस्ती खरीदारी को अवसर के रूप में देखते हैं क्योंकि त्योहार शुरू होते ही सोने की कीमतें बढ़ने लगती हैं। ऐसे में उन्हें आकर्षक मुनाफा कमाने की उम्मीद रहती है।