नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, संसद और कई मंत्रियों के घर फूंके, पीएम का इस्तीफा

नेपाल इस समय भीषण राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है। राजधानी काठमांडू समेत देश के कई हिस्सों में सोशल मीडिया बैन और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जेन ज़ी’ युवाओं द्वारा शुरू किया गया आंदोलन अब हिंसक विद्रोह में बदल गया है। अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं।

नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और कथित राजनीतिक भ्रष्टाचार को लेकर राजधानी काठमांडू में ‘जेन ज़ी’ (Gen Z movement Nepal) के हिंसक प्रदर्शन में  अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा में पूर्व प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों के घर जला दिए गए हैं। साथ ही कई सरकारी इमारतों को में आग लगी दी गयी है।

प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भक्तपुर स्थित बालाकोट स्थित घर में आगजनी और तोड़फोड़ के वीडियो पोस्ट किए गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने सुरक्षा कारणों से स्थगित की गईं। इस बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। आपको बदा दें कि नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और कथित राजनीतिक भ्रष्टाचार को लेकर राजधानी काठमांडू में ‘जेन ज़ी’ के प्रदर्शन में कई लोगों की मौत के बाद केपी शर्मा ओली आलोचना का सामना कर रहे थे।