महाराष्ट्र में खाद्य और पेय उद्योग का होगा विस्तार, रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स ₹1513 करोड़ करेगी निवेश

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार और रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई है, जिसके तहत नागपुर ज़िले के काटोल क्षेत्र में ₹1513 करोड़ की लागत से एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित की जाएगी। इससे महाराष्ट्र में में खाद्य एवं पेय उद्योग का विस्तार होगा।

500 लोगों को प्रत्यक्ष रोज़गार मिलेगा

इस परियोजना का उद्देश्य खाद्य और पेय उत्पादों के उत्पादन को बढ़ावा देना है, जिससे राज्य में उपभोक्ता वस्तुओं (FMCG) और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को नई रफ्तार मिलेगी।इस महत्वपूर्ण समझौते पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में हस्ताक्षर और आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम में रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।यह निवेश न सिर्फ राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देगा, बल्कि इससे 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोज़गार भी मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि यह परियोजना काटोल और आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय किसानों, श्रमिकों और लघु उद्योगों को भी व्यापक लाभ पहुंचाएगी।

एक्स पर इस खबर की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

https://x.com/CMOMaharashtra/status/1966131696304365662