अंबाला में विकास कार्यों का रिकॉर्ड अधूरा देख भड़के अनिल विज, अधिकारियों को लगाई फटकार

चंडीगढ़, 7 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले विधायक अनिल विज बुधवार को अचानक अंबाला नगर परिषद पहुंचे और विकास कार्यों का बजट देखने लगे। बजट सही न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और तीन दिन में रिकॉर्ड अपडेट न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

राज्य के पूर्व गृह मंत्री आज अचानक कैंट नगर परिषद पहुंचे और हुए विकास कार्यों के बजट का जायजा लिया। इस दौरान सही से बजट न मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन में उन्हें पूरा रिकॉर्ड न मिला तो एक बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

वह किसी निजी कार्य से सुबह नगर परिषद अंबाला छावनी पहुंचे थे।

विज ने पत्रकारों को बताया, “मैंने सरकार से बात करके कमेटी को बहुत राशि मंजूरी करके दी हुई है, ताकि कुछ विशेष कार्यों को किसी भी कीमत पर करवाया जाए। इसी का मैं आज जायजा लेने पहुंचा हूं। मैं मौजूदा स्थिति देखकर काफी निराश हुआ। न सिर्फ कार्यों की प्रगति धीमी है, बल्कि काफी लचर भी है। मैंने जो पैसे कमेटी को विकास कार्यों के लिए दिए थे, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि वे काम भी पिछले सात-आठ साल से लंबित पड़े हुए हैं। उनके पास मुझे बताने के लिए कोई रिकॉर्ड तक नहीं है। किसी भी काम के लिए जो भी पैसा जारी किया गया है, उसे तिथिवार खाते में दर्ज करना अनिवार्य हो जाता है, लेकिन इन लोगों ने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा।”

–आईएएनएस

एसएचके/एकेजे