संयुक्त राष्ट्र, 6 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बीते साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के 9 कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।
यूएन के एक प्रवक्ता ने कहा संयुक्त राष्ट्र के आंतरिक निरीक्षण सेवा कार्यालय (ओआईओएस) द्वारा प्राप्त साक्ष्यों से इस बात का संकेत मिलता है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) में तैनात नौ कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ओआईओएस ने दक्षिणी इजरायल में हमलों में शामिल होने के आरोपों के संबंध में यूएनआरडब्ल्यूए के 19 क्षेत्रीय कर्मचारियों की जांच पूरी कर ली है।
फरहान हक के अनुसार, एक मामले में ओआईओएस द्वारा स्टाफ सदस्य की भागीदारी के आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिला है। जबकि नौ अन्य मामलों में एजेंसी द्वारा प्राप्त साक्ष्य स्टाफ सदस्य की भागीदारी का समर्थन करने के लिए अपर्याप्त थे।
उन्होंने कहा कि इन दस मामलों के संबंध में यूएनआरडब्ल्यूए विनियमों और नियमों के अनुरूप उचित उपाय किए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि शेष नौ मामलों के संबंध में ओआईओएस द्वारा प्राप्त साक्ष्यों से संकेत मिलता है कि यूएनआरडब्ल्यूए के कर्मचारी, इजरायल पर हुए हमलों में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, “एजेंसी के हित को देखते हुए इन संदिग्धों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।”
–आईएएनएस
एफएम/केआर