भाजपा सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। इस कड़ी मेंं भाजापा की त्रिमूर्ति पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिह और अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है। सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर आज दिल्ली मेंं नड्डा के घर एक अहम बैठक हो रही है जिसमेंं राजनाथ सिंह के साथ अमित शाह भी शामिल हैं।
सहयोगियों को साधना बड़ी चुनौती
बहुमत से कम सीट रहने की स्थिति मेंं भाजपा के लिए इस बार पुराने सहयोगियों के साथ नए सहयोगियों को साथ लेकर चलना बड़ी चुनौती है। टीडीपी के चंद्रबाबु नायडू और जेडीयू के नीतीश कुमार राजनीतिक हलकों में सबसे टफ बार्गेनर यानी मोलभाव करने का उस्ताद माना जाता है। ऐसे में मौके की नजाकत को देखते हुए यह बैठक बेहद अहम मानाी जा रही है। बैठक से कुछ अहम बातें निकल कर आने की उम्मीद की जा रही है।