बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन मेंं करीब मुकाबले से शेयर बाजार दिन के कारोबार में लहूलुहान हो गया। सेंसेक्स 5000 अंकों से अधिक टूटकर 70 हजार अंको पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को बड़ी पूंजी गंवानी पड़ी है।
एक समय सेंसेक्स 6000 अंकों से अधिक टूटकर 70 हजार के स्तर से भी नीचे पहुंच गया था। आपको बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स में 2500 अंकों की तेजी दर्ज की गयी थी। शनिवार को एक्जिट पोल मेंं एनडीए को 350 से अधिक सीटें मिलती हुई दिखायी गईं थीं।