श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करेगा

कोलंबो, 2 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

श्रीलंका : 1 पथुम निसंका, 2 कुसल मेंडिस, 3 सदीरा समराविक्रमा, 4 कमिंदु मेंडिस, 5 चरिथ असालंका (कप्‍तान), 6 जनित लियानगे, 7 दुनित वेल्‍लालगे, 8 वानिंदु हसरंगा, 9 महीश तीक्षणा, 10 मोहम्‍मद शीराज़, 11 अस‍िता फ़र्नांडो

भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्‍तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 शिवम दुबे, 7 अक्षर पटेल, 8 कुलदीप यादव, 9 वॉशिंगटन सुंदर, 10 अर्शदीप सिंह, 11 मोहम्‍मद सिराज

–आईएएनएस

आरआर