ब्लैक बॉक्स लिमिटेड ने जुटाए 410 करोड़ रुपये, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और विस्तार में होगा इस्तेमाल

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर समाधान प्रदान करने वाली वैश्विक कंपनी ब्लैक बॉक्स लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 410 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान कर दी है। इस पूंजी का इस्तेमाल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास और विस्तार के लिए किया जाएगा। ब्लैक बॉक्स दुनिया भर में कंपनियों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधान और सलाह सेवा प्रदान करती है।

कंपनी के निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक में एक या एक से अधिक किस्तों में 417 रुपये प्रति वारंट की दर से पूर्ण परिवर्तनीय 98,32,123 वारंट जारी करने को मंजूरी दी गई, जिससे कुल 410 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। प्रत्येक वारंट को कंपनी के एक इक्विटी शेयर में बदला जा सकता है, जिसका अंकित मूल्य दो रुपये है।

इस शेयर को फुली पेडअप इक्विटी शेयर में बदलने के लिए 415 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। यह परिवर्तन प्रस्तावित आवंटी के विकल्प पर होगा, जो एक या अधिक किस्तों में किया जा सकता है। इस परिवर्तन के लिए समय सीमा वारंटों के आवंटन की तारीख से 18 महीने तक होगी। यह प्रक्रिया सेबी के आईसीडीआर नियमों के अनुसार होगी।

इस फंडिंग राउंड में कंपनी के मौजूदा प्रवर्तकों से 200 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जो व्यवसाय और इसकी विकास योजनाओं के प्रति सतत विश्वास को दर्शाता है। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और उच्च-नेट-वर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) के प्रमुख निवेशकों के संघ से 200 करोड़ रुपये और कंपनी के प्रमुख प्रबंधन कर्मियों द्वारा 10 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

वारंटों को इक्विटी में बदलने के बाद, प्रमोटर की हिस्सेदारी मौजूदा 71.1 प्रतिशत से घटकर 69.8 प्रतिशत रह जाएगी। टेक्नोलॉजी क्षेत्र में एस्सार का प्रमुख निवेश ब्लैक बॉक्स है।

पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने उत्पादकता में सुधार पर जोर देते हुए लागत को तर्कसंगत बनाकर मार्जिन में सुधार किया है। इससे सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिससे कंपनी के ईबीआईटीडीए मार्जिन और शुद्ध लाभ में वृद्धि हुई है।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का ईबीआईटीडीए 428 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 के ईबीआईटीडीए से 59 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 138 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 के शुद्ध लाभ की तुलना में 5.8 गुना है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में भी ईबीआईटीडीए और शुद्ध लाभ में वृद्धि की उम्मीद है।

जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कंपनी विकास के लिए करेगी और इसे कई प्रमुख क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा :

* डाटा सेंटर निर्माण क्षमताओं का विस्तार : क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अपनाने से अगले तीन से पांच साल में डाटा सेंटर क्षमता में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है। ब्लैक बॉक्स की इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। वह अपनी सेवाओं को और विस्तार देने के लिए निवेश करेगा, ताकि वह हाइपर स्केलर्स, मल्टी-टेनेंट डाटा सेंटर ऑपरेटरों और बड़े उद्यम डेटा सेंटरों को विस्तारित सेवाएं प्रदान कर सके।

* नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में उन्नति : ब्लैक बॉक्स अपने एंटरप्राइज कस्टमर्स और हाइपर स्केलर्स सहित डाटा सेंटर संचालकों के लिए नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पैसा लगाएगा, ताकि वे अधिक डेटा ट्रैफिक प्रदान कर सकें और उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें।

* इनोवेशन एंड डिलीवरी : जुटाई गई पूंजी का एक हिस्सा नए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर समाधानों के विकास के लिए आवंटित किया जाएगा, जिसमें क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सुरक्षा, एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) में नवाचार और प्रगति शामिल हैं।

* गो टू मार्केट एक्सपेंशन : यह निवेश कंपनी के रणनीतिक विस्तार और विकास पहलों को समर्थन देगा, जिसमें प्रमुख उद्योग क्षेत्रों में प्रासंगिक टेक्नोलॉजी समाधान के साथ प्रमुख पदों पर नियुक्ति और उत्तरी अमेरिका तथा उभरते बाजारों में इसकी बिक्री और व्यवसाय विकास प्रयासों का महत्वपूर्ण रूप से विस्तार शामिल है।

ब्लैक बॉक्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव वर्मा ने कहा, “हम इस पूंजी को प्राप्त करके रोमांचित हैं, जो हमें एक महत्वाकांक्षी विकास पथ पर आगे बढ़ने और हमारे डिजिटल बुनियादी ढांचे की पेशकश को बढ़ाने और तेजी से विकसित हो रहे बाजार में नवाचार बढ़ाने में सक्षम बनाएगी।”

ब्लैक बॉक्स लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी दीपक बंसल ने कहा, “हम मौजूदा निवेशकों के निरंतर विश्वास के लिए उनके आभारी हैं। विकास और लाभ बढ़ाने के अगले चरण में प्रवेश करते समय नए निवेशकों का स्वागत करते हैं। कंपनी विकास के क्षेत्रों में निवेश करने और परिचालन दक्षता तथा पूंजी पर रिटर्न पर ध्यान बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”

–आईएएनएस

एफजेड/एकेजे