मुजफ्फरपुर, 1 अगस्त (आईएएनएस)। राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जहां सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर लगातार घेर रहे हैं। वहीं, गुरुवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि अपराधियों को किसी हाल में बिहार में पनपने नहीं दिया जाएगा। अपराधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है।
मुजफ्फरपुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि बिहार के लोगों को हर तरह से सुरक्षित माहौल देना हमारा संकल्प है और इसको हम पूरा करेंगे। पुलिस को अपराधियों को कुचलने के लिए पूरी छूट दे दी गई है और यही कारण है कि अपराधियों की उनकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है।
अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोगों को भी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि केवल सोशल मीडिया पर लिखने से कुछ नहीं होता। उन्हें पीड़ित के घर जाना चाहिए। विपक्ष यह संकल्प ले कि एक भी अपराधी को सांसद या विधायक नहीं बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुशासन वाली सरकार है। इसमें किसी भी अपराधी को पनपने नहीं दिया जाएगा। जो भी घटनाएं हुई हैं, सरकार उसको लेकर गंभीर है।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम