जयपुर में बारिश ने मचाई तबाही, तीन लोग बेसमेंट में फंसे, कई इलाके जलमग्न

जयपुर, 1 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने शहर में आपदा जैसी स्थिति पैदा कर दी है। शहर के विभिन्न इलाकों में बाढ़ और जलभराव के कारण कई लोग प्रभावित हुए हैं, और एक दुखद घटना में तीन लोग बेसमेंट के अंदर पानी में फंस गए।

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक मकान के बेसमेंट में पानी भरने के कारण एक बच्चे समेत दो लोग डूब गए। यह मकान दो परिवारों का घर था और सभी लोग बेसमेंट में रह रहे थे। सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अब तक किसी को बरामद नहीं किया जा सका है। बचाव दल बेसमेंट से पानी निकालने का प्रयास कर रहा है और लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है।

शहर के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश के कारण सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पुलिस थाने और अस्पताल सभी जलमग्न हो गए हैं। कच्ची बस्तियां पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं, जिससे इन इलाकों में जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विशेष रूप से, विश्वकर्मा इलाके में एक पूरे परिवार के तबाह होने की सूचना मिली है, जहां सिविल डिफेंस की टीम मोटर पंप से पानी निकालने में जुटी हुई है।

बाढ़ के कारण कई स्थानों पर सड़कें धंस गई हैं, जिससे स्कूल बसें, पिकअप और अन्य वाहन पलट गए हैं। गंगोत्री नगर में तीन मकान ढह गए हैं, लेकिन समय पर लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया।

अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। बारिश के चलते प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं, और स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

–आईएएनएस

पीएसएम/एसकेपी