तमिलनाडु: पीएफआई से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

चेन्नई, 1 अगस्त (आईएएनएस): राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) द्वारा तमिलनाडु के तंजावुर, त्रिची और मयिलादुथुराई समेत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने तिरुवरुर के मुथुपेट में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े राज मुहम्मद के आवास पर रेड डाली।

वहीं, नवाजुद्दीन जो ऑटो रिक्शा चलाता है। इसके आवास पर भी एनआईए पहुंची। नवाजुद्दीन का कनेक्शन भी पीएफआई से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा आमिर बाशा और एसडीपीआई से जुड़े सिद्दीक के घर पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, एनआईए जानना चाहती है कि क्या यहां पीएफआई से जुड़ी कोई गैरकानूनी गतिविधि चल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों के साथ एनआईए के अधिकारियों ने सुबह 6 बजे से तलाशी अभियान शुरू किया।

दावा यह भी किया जा रहा है कि एनआईए इस दौरान साल 2019 में रामलिंगम की हत्या से जुड़े सबूत भी तलाश रही है। रामलिंगम की हत्या के मामले में एजेंसी इससे पहले भी कई बार छापेमारी कर चुकी है। 2023 में एजेंसी ने पीएफआई से जुड़े कई लोगों के आवास पर छापेमारी की थी। जिसमें कई दस्तावेज जांच के दौरान मिले थे।

रामलिंगम ने पीएफआई द्वारा कराए जा रहे धर्मांतरण का विरोध किया था। 5 फरवरी 2019 को रामलिंगम की हत्या कर दी गई थी। उस दौरान, एजेंसी को मिले इनपुट के आधार पर पीएफआई से जुड़े संदिग्धों की तलाशी ली गई थी। हत्या की साजिश रचने वाले रहमान सादिक को एनआई ने साल 2021 में गिरफ्तार कर लिया था।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर