हैती में फ्यूल टैंकर में विस्फोट से 16 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी, 15 सितंबर (आईएएनएस)। हैती में ईंधन (फ्यूल) टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट शनिवार को उस समय हुआ जब लोग निप्पेस विभाग के कैल्बसियर क्षेत्र में एक दुर्घटना के बाद टैंकर से अवैध रूप से ईंधन इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे थे।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हैती के प्रधानमंत्री गैरी कोनिले ने सोशल मीडिया पर कहा कि नागरिक सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमें पीड़ितों की सहायता कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्यूल टैंकर में हुए विस्फोट से मैं बहुत दुखी हूं। मैं संबंधित स्थानीय अधिकारियों से बात कर रहा हूं। आंकड़ों के अनुसार, दोपहर तक 15 से अधिक लोग मारे गए और 40 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

उन्होंने कहा, “सरकार सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है तथा हेलीकॉप्टर से उन्हें निकालने की योजना बना रही है।”

–आईएएनएस

एफजेड/