हरियाणा में जिस यूनिवर्सिटी में अमित शाह ने भाषण दिया उसे कांग्रेस ने बनाया : हुड्डा

रोहतक, 19 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य की भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जिस यूनिवर्सिटी में अमित शाह ने भाषण दिया है, उसको हमने बनाया है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर तंज कसा कि जिस विश्वविद्यालय से वो हमसे 10 साल का हिसाब मांग रहे थे, उसको भी हमने बनवाया। कांग्रेस के ‘हरियाणा मांगे जवाब’ कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपा सवालों का जवाब इसलिए नहीं दे पा रही है, क्योंकि उसने 10 सालों में कोई काम नहीं किया।

महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के घर पर ईडी की रेड को लेकर उन्होंने कहा, यह एक पुराना मामला है। इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोग हम पर ये आरोप लगाते हैं कि 10 साल के शासनकाल में हमने कुछ नहीं किया। जबकि अमित शाह महेंद्रगढ़ में जिस रैली को संबोधित करने आए वह रैली भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुई थी, जिसको हमने ही बनाया है।

इसके अलावा उन्होंने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने हमारे प्रोजेक्ट को रद्द नहीं किया। उनका कहना था कि मेरठ से राजस्थान तक जाने वाले हाईवे को मौजूदा सरकार ने तो रद्द करने की मांग तक की थी। लेकिन नितिन गडकरी ने उस प्रोजेक्ट को पूरा किया, जिसकी हमने शुरुआत की थी।

हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम को भारी जन समर्थन मिल रहा है। अब यह तय है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हम हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार के पास कोई भी जवाब नहीं है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, हरियाणा की अलग राजधानी, अलग हाई कोर्ट तथा चंडीगढ़ पर हरियाणा के हक की आवाज उठाते रहेंगे और पानी के लिए तो वह खुद भी मनोहर लाल खट्टर के साथ केंद्र सरकार से मिले, लेकिन कोई समाधान निकाल नहीं पाए।

इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब दिया कि केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है। लेकिन हरियाणा को लेकर गठबंधन की कभी चर्चा नहीं हुई।

–आईएएनएस

एससीएच/एसकेपी