हरियाणा चुनाव के बीच अनिल विज बोले- ‘मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करूंगा’

अंबाला, 15 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और अंबाला से विधायक अनिल विज ने रविवार को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की बात कही है।

अनिल विज ने रविवार को अंबाला में अपने चुनाव कार्यालय में संकल्प पत्र जारी करने के दौरान यह बात कही है। भाजपा नेता ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “मैं हरियाणा का वरिष्ठ विधायक हूं। मैं छह बार विधायक बन चुका हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने आज तक पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन इस बार मुझ पर पूरे हरियाणा और अंबाला की जनता का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुत दबाव पड़ रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस लिए इस बार मैं वरिष्ठ नेता होने के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा। वो मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं ये उनका अधिकार क्षेत्र है। यदि मुझे मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।”

बता दें कि अनिल विज हरियाणा के अंबाला से छह बार से विधायक हैं। इस बार वह सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा वह हरियाणा सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं।

ज्ञात हो कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटें जीती थीं। तब भी शुरू में उनके सीएम बनने की खबरें पर्दे के पीछे चलती रहीं। हालांकि, बहुमत से छह सीटें कम रहने के कारण भाजपा को दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन करना पड़ा था और पार्टी ने फिर से मनोहर लाल खट्टर को सीएम बना दिया था।

इसके अलावा 2019 में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान 31 सीटें जीती थीं। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि सात निर्दलीय, आईएनएलडी और हरियाणा लोकहित पार्टी के एक-एक उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की थी। भाजपा ने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी।

–आईएएनएस

पीएसएम/एफजेड