कालका, 11 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने बुधवार को अपना नामांकन भरा।
शक्ति रानी शर्मा नामांकन भरने पहुंची तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे गाजे-बाजे के साथ अपनी नेता को समर्थन देने पहुंचे थे। शक्ति रानी शर्मा को समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
नामांकन भरने के बाद भाजपा उम्मीदवार ने मीडिया से कहा, “मैंने आज परिवार के साथ नामांकन दाखिल किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है। मुझे जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। सभी हमारे साथ हैं और हम उनके सहयोग से चुनावी कैंपेन को आगे बढ़ाएंगे।”
भाजपा ने मंगलवार को 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल का टिकट काट दिया गया है। वहीं, जुलाना में कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को भाजपा ने मैदान में उतारा है।
नूंह से संजय सिंह, बरौदा से प्रदीप सांगवान, हथिन से मनोज रावत, असंध से योगेंद्र राणा, बड़खल से धनेश अधलखा, पूंडरी से सतपाल जांबा, पुन्हाना से एजाज खान, पटौदी से बिमला चौधरी, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, नारायणगढ़ से पवन सैनी, गन्नौर से देवेंद्र कौशिक, बावल से कृष्ण कुमार, राई से कृष्णा गहलावत, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से बलदेव सिंह मंगियाना, रोहतक से मनीष ग्रोवर, नारनौल से ओम प्रकाश यादव, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, और होडल से हरिंदर सिंह रामरतन को उम्मीदवार बनाया गया है।
इससे पहले भाजपा ने 4 सितंबर को अपनी पहली सूची में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शक्ति रानी शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री अनिल विज, ओम प्रकाश धनखड़, कुमारी आरती सिंह राव, राव नरबीर सिंह, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई, सुनील सांगवान, श्रुति चौधरी और देवेंद्र सिंह बबली सहित 67 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
–आईएएनएस
एसएम/एकेजे