हम हरियाणा की सभी 90 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव : आलोक शर्मा

नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक शर्मा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे गठबंधन के कयासों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही हैरान करने वाली बात है कि आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची भी सामने आ चुकी है, लेकिन अभी तक दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर रास्ता साफ नहीं हो पाया है। अब ऐसे में क्या फैसला लिया जाएगा, ये तो वही बता पाएंगे।

‘कांग्रेस-आप’ के गठबंधन को लेकर चल रही चर्चा पर आलोक शर्मा ने कहा, “इस दिशा में हमने पहल की थी। मुझे यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि यह एक सकारात्मक पहल थी। मैं खुद निजी तौर पर इसका स्वागत करता हूं। खास बात यह है कि दोनों तरफ से सकारात्मक पहल थी, लेकिन कल अचानक आम आदमी पार्टी ने क्या किया, क्यों किया, हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी ने कल उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और आज दूसरी की है। मैं यह तो नहीं कह सकता हूं कि गठबंधन पर पूरी तरह से विराम लग चुका है, लेकिन हां…इतना जरूर स्पष्ट कर देना चाहूंगा कि अब संभावनाएं न के बराबर हैं। अब हम 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और 70 से ज्यादा जीतेंगे।”

बता दें कि कुछ दिनों से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पाटी के बीच गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ‘आप’ कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं है। इसे लेकर दोनों दलों के बीच चर्चा जोरों पर है। लेकिन, अभी तक यह चर्चा अपने सार्थक पड़ाव पर नहीं पहुंच पाई है।

उधर, आम आदमी पार्टी अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। इसके बाद से माना जा रहा है कि गठबंधन के आसार अब समाप्त हैं।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी