हमास ने गाजा में 101 लोगों को बंधक बना रखा है : आईडीएफ

यरूशलम, 1 सितंबर (आईएएनएस)। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने रविवार को छह बंधकों के शवों की बरामदगी के संबंध में एक बयान में कहा कि हमास ने गाजा में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 101 लोगों को बंधक बना रखा है।

प्रवक्ता ने एक्स पर एक वीडियो में कहा, “बहुत भारी मन से हम यह समाचार साझा कर रहे हैं कि 7 अक्टूबर के नरसंहार के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए और हमास की कैद में मारे गए छह बंधकों के शव राफा में सुरंग के अंदर से बरामद कर लिए गए हैं। उन्हें वापस इजरायल लाया गया है।”

उन्होंने कहा, “इस समय हमारा आकलन है कि बंधकों की हत्या हमास आतंकवादियों द्वारा उस समय की गई, जब हमारे सैनिक राफा में सुरंग के अंदर उन तक पहुंचने में सक्षम थे।”

उन्होंने कहा, “हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक सभी बंधकों को वापस नहीं लाया जाता।”

आईडीएफ ने गाजा पट्टी के राफा क्षेत्र में एक सुरंग से दो महिलाओं सहित छह बंधकों के शव बरामद कर लिए हैं।

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मृतकों की पहचान इजरायली-अमेरिकी नागरिक हर्श गोल्डबर्ग (23), ईडन येरुशालमी (24), कार्मेल गैट, अल्मोग सारूसी (27), दो बच्चों के पिता एलेक्स लुबनोव (33) और ओरी डैनिनो (25) के रूप में हुई।

इजराइल के होस्टेजेज एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम ने बंधकों के शव बरामद होने के बाद रविवार को पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की।

गाजा में बंधक बनाये गये लोगों के अनेक रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले मंच ने जनता से रविवार को सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम