सीरीज ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ आने वाली पीढ़ियों के लिए है : रेखा भारद्वाज

मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। ‘खलबली रिकॉर्ड्स’ के साउंडट्रैक को अपनी आवाज देने वाली पार्श्व गायिका रेखा भारद्वाज ने कहा कि इस शो और एल्बम को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।

राम कपूर, स्कंद ठाकुर, सलोनी बत्रा, सलोनी पटेल और पंजाबी रैपर प्रभ दीप जैसे कलाकारों की ठोली वाली यह सीरीज राघव की यात्रा पर है। जो अपने पिता के संगीत लेबल गैलेक्सी रिकॉर्ड्स में काम करने वाले एक प्रतिभाशाली संगीत निर्माता हैं। राघव अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए एक साहसिक यात्रा पर निकलता है।

इस सीरीज में कई बड़े म्यूजिशियन का समूह भी शामिल है, जिसमें रेखा भारद्वाज, अमित त्रिवेदी, नीति मोहन, अनु मलिक, शाहिद माल्या और अभिजीत सावंत जैसे प्रसिद्ध कलाकारों का नाम है।

सीरीज के बारे में बात करते हुए रेखा भारद्वाज ने कहा, “खलबली रिकॉर्ड्स के साथ जुड़ना सौभाग्य की बात है, यह एक ऐसा म्‍यूजिकल ड्रामा है, जो हमने पहले कभी स्क्रीन पर नहीं देखा है। यह सिर्फ संगीत की बाहरी दुनिया ही नहीं बल्कि उसकी गहराई की भी बात करता है, जिसमें अच्छा और बुरा दोनों शामिल है।”

उन्होंने कहा कि यह शो केवल एक संगीत के बारे में नहीं है बल्कि यह ड्रामा, भावनाओं और एक कहानी के साथ संगीतमय नोट्स के इर्द-गिर्द बुना गया है। जो आने वाली पीढ़ियों के लिए है।

शो का ट्रेलर हाल ही में लॉन्‍च किया गया था। इसमें इंडी और कमर्शियल संगीत के बीच विकसित होने वाली गतिशीलता को दिखाया गया था, जबकि यह एक पिता और एक बेटे की बीच की प्रतिद्वंद्विता पर आधारित है।

ट्रेलर की शुरुआत एक रैपर की हत्या से होती है, जब उसे मंच पर प्रदर्शन करते समय अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार दी जाती है। इसके बाद यह स्कंद ठाकुर द्वारा अपने संगीत दिग्गज पिता से विवाद के बाद अपना खुद का संगीत लेबल शुरू करने की कोशिश को दिखाता है।

देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित इस सीरीज में मशहूर संगीतकार अमित त्रिवेदी द्वारा निर्मित भावपूर्ण साउंडट्रैक के साथ-साथ आजादी रिकॉर्ड्स द्वारा अद्वितीय इंडी हिप-हॉप ट्रैक भी शामिल है।

‘खलबली रिकॉर्ड्स’ का प्रीमियर 12 सितंबर को जियोसिनेमा प्रीमियम पर होगा।

-आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी