सीकर, 28 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान में सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार के ऊपर चढ़ गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, झुंझुनू जिले के बगड़ निवासी परिवार के सदस्य अपनी मां को इलाज के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एनएच 52 पर रींगस नदी के पास अचानक ट्रेलर आगे चल रही कार पर चढ़ गया। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को निकाल कर रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेलर में दबे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इसके बाद, पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सभी ने दम तोड़ दिया।
वहीं, हादसे के बाद वाहन को एनएच से हटा दिया गया है। मरने वालों की पहचान की जा रही है। पहचान करने के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के बाद आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद से परिजनों के घरों में मातम पसरा हुआ है।
वहीं, जांच अधिकारी दिप्ती रानी ने इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा, “जयपुर से सीकर की तरफ एक ट्रक और ऑल्टो गाड़ी जा रही थी। इस बीच, ऑल्टो गाड़ी ट्रक के नीचे आ गई। ऑल्टो गाड़ी के अंदर चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं। अब चारों की मौत हो चुकी है। आगे इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी