सड़क दुर्घटना में 80 फीसदी मौतें सिर पर चोट लगने की वजह से होती है : सिटी एसपी

जौनपुर, 30 अगस्त (आईएएनएस)। सड़क दुर्घटनाओं में 80 फीसदी लोगों की मौत हेड इंजरी यानी सिर पर चोट लगने की वजह से होती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करना है। क्योंकि, अधिकतर लोग बाइक, स्कूटी व अन्य दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं लगाते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में देखा गया है कि व्यक्ति के सिर पर चोट लगती है, जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता है, उसकी मौत हो चुकी होती है।

इधर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में सिटी एसपी के तत्वावधान में शुक्रवार से एक मुहिम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम को शुरू करने के पीछे प्रशासन का बस इतना मकसद है कि लोग जागरुक हों और यातायात नियमों का पालन करें। लोग दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट जरूर लगाएं।

सिटी एसपी अरविन्द कुमार ने बताया कि हम आज से इस मुहिम को शुरू कर रहे हैं। करीब सप्ताह दिन तक चलने वाले इस मुहिम में 10 हजार स्टीकर हम वाहन चालकों को देंगे, आज कुछ वाहनों पर स्टीकर लगाकर उन्हें जागरुक किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टीकर में यातायात से संबंधित कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

जैसे कि बाइक चलाने से पहले हेलमेट लगाएं, न कि बाइक में चाभी। उन्होंने बताया कि सप्ताह दिनों तक जागरूकता अभियान चलाने के बाद स्थायी टीआई और अन्य पुलिसकर्मी उन लोगों का चालान भी करेंगे। जो इस मुहिम के बाद भी यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे होंगे।

उन्होंने कहा कि शरीर की सुरक्षा में सबसे ज्यादा जरूरी है कि सिर को सुरक्षित रखा जाए। हमारी इस मुहिम के पीछे मकसद यह है कि लोग जागरूक हों, क्योंकि हर व्यक्ति अपने परिवार के लिए कीमती है। हम चाहते हैं सभी लोग सकुशल अपने घरों तक पहुंचे। मीडिया के माध्यम से भी हम अपील करेंगे कि वह इस मुहिम को जनपद के लोगों में फैलाएं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके।

–आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी